Women's T20 Challenge to make impact on our Cricket, says Shashikala Siriwardene | वनइंडिया हिंदी

2020-11-10 115

Trailblazers has won their maiden Women's T20 Challenge title against Supernova on November 09 in Sharjah. Women's T20 Challenge is a huge platform. Thanks to BCCI for this opportunity. It will make a huge impact for the women's cricket, said Supernova's Shashikala Siriwardene in the press conference.

शारजाह में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज के फाइनल मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज को 16 रनों से मात देकर पहली बार महिला टी-20 चैलेंज का खिताब जीता है. इससे पहले सुपरनोवाज ने 2018 और 2019 का महिला टी-20 चैलेंज का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन ट्रेलब्लेजर्स ने उन्हें खिताब की हैट्रिक लगाने से रोक दिया.

#ShashikalaSiriwardene #SmritiMandhana #WomensT20Challenge